खुद शर्मिदा हुए खुलासे के लिए सडक जाम करने वाले
संवाददाता। जलालपुर, अम्बेडकरनगर थाना जलालपुर अंतर्गत जगदीशपुर कपिलेश्वर ग्रामपंचायत के दौलतपुर गांव निवासी किशोर आकाश (15) पुत्र रामचेत का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने स्वयं अपहरण का नाटक रचा था। पुलिस ने उसे अकबरपुर से बरामद कर लिया। किशोर आकाश ने बताया कि उसकी मां पुश्पा देवी उसको प्रायः मारती रहती थी तथा उसके जुड़वा भाई सूरज से प्यार करती थी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने अपने अपहरण का नाटक रचा। प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सोनकर ने बताया कि आकाश के लिखित बयान पर षनिवार को दर्ज हुए अपहरण के मुकदमे के निरस्तीकरण के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। आकाश की चोटो का मेडिकल कराया गया जो दो दिन पूर्व का पाया गया। उन्होन बताया कि प्राथमिकी निरस्त होने के बाद परिजनों ने किशोर के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने की जुर्म में कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कल सुबह लगभग सात बजे घर से गेहू पिसाने के बहाने निकले किशोर के अपहरण और हत्या की आशंका व्यक्त की गयी थी। जिसे लेकर आक्रोश भी भडक उठा था। पूरा गांव जहां पुलिस छावनी में दिन भर तब्दील रहा। वहीं विभिन्न दलों के नेताओं ने पहुच कर अपनी बाहे फैलायी थी। यही नहीं आक्रोशित ग्रामीणो ंने बसखारी जलालपुर मार्ग पर जीवत के निकट घण्टों सडक जाम कर यातायात प्रभावित किया था। जिसके दौरान पुलिस को पसीने आ गये थे। गांव में हर किसी के मुह से उक्त किशोर के प्रति सहानुभूति के शब्द ही निकल रहे थे। लेकिन जब उसकी अकबरपुर मे बरामदगी हो गयी तो सारे कयासों पर स्वतः बिराम लग गया। और बडी बडी बाते करने वाले लोगों को खुद अपने पर शर्मिदा होना पडा।
0 comments:
Post a Comment