झांकियों की शोभा देख गदगद हुए दर्शक
संवाददाता। अंबेडकरनगर। नगर से सटे महमदपुर गांव में पूर्व विधायक पवन पाण्डेय द्वारा आयोजित रामलीला के समापन के बाद आज भरत मिलाप का कार्यक्रम परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक दृश्यों से सम्बन्धित आकर्षक झांकी देख लोग गदगद रहे। यह झांकी नगर भर में देर रात तक भ्रमण करती रही। गाजे बाजे के साथ युवाओं की टोली के बीच पूर्व विधायक पवन पाण्डेय खुद थिरकते नजर आये। उल्लेखनीय है कि सात दिनों की रामलीला सम्पन्न होने के बाद पूर्व विधायक के पैतृक गांव से एक लम्बी काफिले वाली झांकी हाथी घोडों के साथ निकली। जो नगर भर में भ्रमण करने के उपरांत स्टेट बैंक के सामने मैदान में पहुच कर भरत मिलाप के कार्यक्रम मंें तब्दील हो गयी। जहां लंका को जीत कर अयोध्या पहुचे भगवान राम व उनके भाई भरत के मिलन का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया।
0 comments:
Post a Comment