आलापुर, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के चलते जनता काफी परेशान है और गरीब तबके के लोग कामधंधे छोड़कर अपना ही धन निकालने के लिए बैंकों मे लाईन लगाए खड़े है। ऐसी जनविरोधी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। उक्त बातें बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर नें गुरूवार को देवरिया बाजार में युवा बसपा नेता संदीप यादव उर्फ बिट्टू यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नोटों के संचालन बंद होने से सहागल एवं खेती-किसानी का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है और उद्दोगपतियों को लाभ पहुंचाने की योजनाएँ बनायी जा रही है। उक्त मौके पर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, जिपंस प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद, अजय, रामप्यारे निषाद, आशाराम त्यागी, जिपंस जाकिर हुसैन समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं देवरिया बाजार पहुंचने पर बसपा नेता संदीप यादव उर्फ बिट्टू के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर का जोरदार स्वागत किया।
0 comments:
Post a Comment