Thursday, 17 November 2016

प्रो0 राम गोपाल के सपा में वापसी पर ब्लाक प्रमुख ने बांटी मिठाई, किया स्वागत

कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने अकबरपुर तहसील तिराहे पर सैकडों युवाओं के साथ लोगों को खिलायी मिठाई, मनाया जश्न कहा सपा की जीत निश्चित 

संवाददाता। अंबेडकरनगर कुछ दिन पहले परिवार का आपसी विवाद सुर्खियों में छाया रहने वाला मुद्दा धीरे धीरे समाप्त होने के बाद पार्टी से निष्कासित प्रो राम गोपाल के पार्टी में वापसी की खबर आते ही जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड पडी। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने पटाखे दागे व मिठाईया बांट कर खुशी का इजहार करते दिखे। 
इसी क्रम में कटेहरी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख बाहुबली अजय सिपाही ने आज तहसील तिराहे पर सैकडों साथियों के साथ पहंुच कर लोगों को मिठाई खिलाया और बम पटाखे दाग कर खुशी का इजहार किया। ब्लाक प्रमुख अजय सिपाही ने कहा कि राम गोपाल यादव के पार्टी में वापसी से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। राम गोपाल ने पार्टी के लिए खून व पसीना बहा कर इस पार्टी को सीचा है। ब्लाक प्रमुख अजय सिपाही ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह को राम गोपाल को पार्टी में वापस के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि इस बार सपा की जीत निश्चित हैं। तहसील तिराहे पर प्रमुख के साथ तमाम युवाओ ने तहसील तिराहे पर पहुच कर नारेबाजी की। और लोगों को मिठाईया बांटी। इस मौके पर अमित सिंह, अंकित तिवारी, अतुल पाण्डेय, सोनू सिंह, विवेक पाण्डेय, संदीप चैहान, विवेक यादव, अनूप पाण्डेय, आलोक सिंह, अरशद सिद्दीकी, खुर्शीद आलम, संदीप सिंह, जमुना सिंह, बाबा कालू यादव, आकाश राजभर, विवेक सेन आदि लोग मौजूद रहे। 

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top