Latest

Thursday, 17 November 2016

डीएम की अनूठी पहल, लगेगा मैरेज कैम्प, मिलेगा पैसा

जिनके घर शादी वे अपना डिटेल देकर मैरेज कैम्प में प्राप्त करेंगे पूरा पैसा
शादी में नहीं होगी कोई दिक्कत, सरकार द्वारा निर्धारित दी जायेगी पूरी रकम 
डीएम के निर्देश पर लग रहा है कैम्प, सभी बैको द्वारा लगाया जायेगा कैम्प
संवाददाता। अंबेडकरनगर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सराहनीय कदम उठाते हुए जिले के उन लोगों की मदद करने के लिए आगे हाथ बढाया है जिनके घरों में शादी है और वे अपने बिटियां के हाथ पीले करने व बहु के आगमन को बेताब है लेकिन वे अपने ही जमा पैसे को नहीं निकाल पा रहे है। उनके लिए डीएम वैभव श्रीवास्तव ने शुरू की है एक अनूठी पहल। जिलाधिकारी ने कहा कि जिनके घर शादी है और उनका पैसा बैंक में जमा हुए या वे अपने घर रखे पैसे को बदलवाना चाहते है तो वह अपना डिटिल देकर शुक्रवार को कलेक्टेªट में लगे मैरेज हेल्प कैम्प में अपना पैसा ले सकते है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्टेªट पर लगने वाले मैरेज कैम्प मे सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। और सरकार द्वारा निर्धारित रकम को दिया जायेगा। लोगों की शादी में पैसो को लेकर आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने यह पहल शुरू की है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों लगातार यह कैम्प लगेगा जिनके घर शादी है उनके जमा पैसो को बिना लाइन में लगे और बैंक में गये मैरेज कैम्प में दिया जायेगा। जिससे किसी के घर सहनाई बजने में दिक्कत न हो। गौरतलब है कि जबसे सरकार ने 500 और एक हजार नोट बंदी का आदेश जारी किया है तब से सबसे ज्यादा दिक्कत उन परिवारों को आयी जिनके घर शादिया थी या कोई अन्य कार्यक्रम और वे अपने बेटी का हाथ पीला करने और बहु के लिए स्वागत की तैयारी में अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे थे क्योंकि बैंको में हजारों की लाइने लग रही थी। लेकिन वे अपना पैसा इस भारी भरकम भीड के चलते नहीं निकाल पा रहे है जिसे देखते हुए सरकरा ने इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौपी। उसी निर्देश के अनुक्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार से एक मैरेज कैम्प कलेक्ट्रेट में लगवाने का निर्देश जारी किया है। जिससे यह साफ है कि अब उन लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा और आसानी से अपनी डिटेल देकर अपने बेटे और बेटियों की शादी के जिए पैसा प्राप्त कर सकेंगे। 

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top