Thursday, 17 November 2016

सीएचसी डॉo ने पत्रकार को दी धमकी

संवाददाता। कटेहरी,अम्बेडकरनगर
आये दिन पत्रकारों को मिलने वाली धमकी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सच को उजागिर करने वाले पत्रकारों को उनकी ईमानदारी के लिए अपनी जान तक गवानी पड़ रही है। बीते दिनों में जिसके कई मामले हमारे सामने आ चुके है। इसी क्रम में ताज़ा उदाहरण आज कटेहरी सीएचसी पर देखने को मिला। जहाँ पर तैनात डॉo गौतम मिश्रा ने पंजाब केसरी के कटेहरी के पत्रकार राजीव अग्रहरी को देख लेने की धमकी दी है। ज्ञात हो कि कल कटेहरी प्रमुख ने सीएचसी कटेहरी का निरीक्षण किया था। तो अस्पताल मे तैनात चार डाo गायब मिले थे। इससे संबंधित खबर लगभग सभी समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुई है। आज जब पत्रकार राजीव पुनः सीएचसी पर गए तो निरीक्षण के लिए पत्रकार को ज़िम्मेदार मानते हुए सीएचसी मे तैनात डाo गौतम मिश्रा ने पत्रकार को खुद बुलाकर कहा कि अस्पताल मे दिखाई मत पड़ना। और जो तुमने किया है उसका परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहना। यहाँ तक कि डॉo ने फ़र्ज़ी मुकदमा भी दर्ज कराने की धमकी है। पत्रकार से इस तरह की बदसलूकी के लिए कटेहरी के सभी पत्रकार एकजुट हो गए हैं और डॉo के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top