अनुपस्थित मिले चार चिकित्सक, अधीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण
संवाददाता। अंबेडकरनगर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं इस तरह लचर है और जिम्मेदार लोग कितने लापरवाह हैं इसका खुलासा उस समय हुआ जब कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिपाही अचानक कटेहरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी सतेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा बाकी चार अन्य चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिस पर ब्लाक प्रमुख ने नाराजगी जाहिर की। बाद में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने उन चारों अनुपस्थिति चिकित्सकों से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवाओं की हर रोज लचर होती व्यवस्था सम्बन्धी शिकायतो के मद्देनजर आज अचानक जब ब्लाक प्रमुख अजय सिपाही स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे तो वहां का नाराजा कुछ अजीब ही मिला। मौके पर चिकित्साधीक्षक डा0 सतेन्द्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। बाकी चार अन्य चिकित्सक डा0 गौतम कुमार मिश्र, डा0 श्वेता जायसवाल, डा0 तबस्सुम, डा0 संजय कुमार अनुपस्थित रहे। इस पर जब ब्लाक प्रमुख ने आपत्ति की तो चिकित्साधीक्षक ने उन सभी चिकित्सको ंके मोबाइल पर फोन कर वास्तविकता जानने का प्रयास किया लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया के बजाय फोन ही नहीं रिसीब हुआ। जिस पर ब्लाक प्रमुख ने कडा तेवर अपनाते हुए मामला उपर तक ले जाने की चेतावनी दी। इसी क्रम में चिकित्सा अधीक्षक ने उन सभी अनुपस्थित चिकित्सकों से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
0 comments:
Post a Comment