पत्रकारिता के क्षेत्र में पायनियर प्रतिनिधि घनश्याम भारतीय व समाजसेवा के क्षेत्र में राजन सुमन सहित देश के ५२ लोग हुए सम्मानित
संवाददाता। अंबेडकरनगर मैहर टाइम्स व सीमापुरी टाइम्स के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस के मौके पर देर रात लखनऊ के कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम में आयोजित भारत के प्रौधौगिकी में बढ़ते कदम विषयक विचार गोष्ठी के दूसरे सत्र मे साहित्य, कला, संगीत व समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए देश भर के 52 विभूतियों को राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड व लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया जिसमें अम्बेडकरनगर जिले के दो लोग शामिल हैं। उनमें दुलहूपुर गांव निवासी घनश्याम भारतीय व राबीपुर कल्याणी निवासी राजन सुमन को भी यह एवार्ड दिया गया है। घनश्याम भारतीय को पत्रकारिता व राजन सुमन को समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। आयोजन समिति के चेयरमैन राम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर-प्रदेश सरकार की राजस्व राज्यमंत्री राजकुमारी कुशवाहा व अमेठी के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने सभी को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
0 comments:
Post a Comment