किसानो ने दी धरने की चेतावनी
संवाददाता। अंबेडकरनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण के लिए प्रशासन ने बसखारी क्षेत्र में किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार को मशीनों की आवाज खेत में सुनाई देने लगी। कुछ एक किसानों ने प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध करने का प्रयास किया लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिल सकी। दूसरी तरफ ग्रामीणांे का आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया है जिससे उनकी फसले बर्वाद हो जा रही है। सोमवार को की गयी कार्यवाही में कुछ धान की पक चुकी फसलों को भी खोद दिया गया। रामअशीष की अमरूद की बाग को उजाड़ दिया गया। उनका आरोप है कि बाग में 46 पेड़ थे लेकिन कागज में केवल 26 पेड़ ही दिखाया गया है। प्रशासन की कार्यवाही पर जो किसान मना करने गये उन्हे भगा दिया गया। एक दिन पूर्व भोजपुर गांव में कब्जा करने गयी टीम को गांव वालों ने खदेड़ दिया था। सोमवार को वहां कोई नहीं गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे न्योरी बाजार में स्थित प्लांट पर धरना देंगे।
0 comments:
Post a Comment