संवाददाता अम्बेडकरनगर। नगर पालिका टाण्डा की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहाॅ गन्दगी के प्रकोप से डेंगू का कहर जहाॅ लोंगो पर गिरा है। उसके बाद भी बुनकर नगरी को सफाई की व्यवस्था पालिका नहीं दे पा रही है। पालिका की लापरवाही के कारण ही दिनभर कूड़ों का ढेर लगा रहता है। लाख शिकायत के बावजूद भी पालिका प्रशासन सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती कर रही है। जिसकी जीती जागती तस्वीर आप टाण्डा नगर में देख सकते है। जिला प्रशासन जिसपर पूरी तरह गहरी नींद में है। सूबे की सपा सरकार से जुड़ा हुआ नगर पालिका अध्यक्ष की मनमानी इस तरह है कि वह किसी की नहीं सुनता। बजबजाती हुई नालियाॅ कूड़ों का अम्बार सकरावल, अलीगंज, मुसहाॅ सिटकहा, मीरानपुरा, छज्जापुर, लहलादपुर, ईंदगाह, कश्मिरीया, नेहरूनगर, सिकन्दराबाद के क्षेत्र बजबजाती हुई नालिया नगर में कई बीमारियाॅ फैलारही है। अलीगंज के शकील मुसहाॅ के नौसाद सकरावल के गुड्डू ने कहा कि पालिका की लापरवाही के कारण ही व्यवस्था पूरी तरह भष्ट हो चूकी है।
0 comments:
Post a Comment