चार माह से बंद पडा है कार्य
कटेहरी, अंबेडकरनगर, (राजीव अग्रहरि)ः विधानसभा कटेहरी क्षेत्र उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री शंखलाल मांझी का क्षेत्र है। लेकिन यहां की सडकों की दशा काफी खराब हो गयी है। वहीं मिझौडा में लगी चीनी मिल जाने के लिए बनी सडक टूट चुकी थी। लेकिन पिछले वर्ष सरकार द्वारा दो करोड 26 लाख की लागत से इस रोड को बनवाने का बीडा उठाया। लेकिन आज तक यह सडक बन कर तैयार नहीं हो सकी है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
उल्लेखनीय है कि फैजाबाद पर स्थित तिवारीपुर के पास से मिझौडा चीनी मिल को जानेे वाला रास्ता की दशा बहुत खराब हो गयी है। करीब दो करोड 26 लाख की लागत से बन रहे 12 किलोमीटर सडक का कार्य अभी लगभग चार किलामीेटर बाकी है लेकिन सडक बनने का कार्य लगभग चार माह पूर्व ही बंद कर दिया गया। जिससे आसपास के लोगों व ग्रामीणों को काफी परेशानिया उठानी पड रही है। लोगों का कहना है कि पूरे एक वर्ष से ज्यादा हो गये इस सडक को बनने में लेकिन आज तक यह सडक पूरी नहीं हो सकी। और चार माह से काम भी बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों के दिमांग में एक ही सवाल है कि आखिर ये सडक कब बन कर तैयार होगी।
उल्लेखनीय है कि फैजाबाद पर स्थित तिवारीपुर के पास से मिझौडा चीनी मिल को जानेे वाला रास्ता की दशा बहुत खराब हो गयी है। करीब दो करोड 26 लाख की लागत से बन रहे 12 किलोमीटर सडक का कार्य अभी लगभग चार किलामीेटर बाकी है लेकिन सडक बनने का कार्य लगभग चार माह पूर्व ही बंद कर दिया गया। जिससे आसपास के लोगों व ग्रामीणों को काफी परेशानिया उठानी पड रही है। लोगों का कहना है कि पूरे एक वर्ष से ज्यादा हो गये इस सडक को बनने में लेकिन आज तक यह सडक पूरी नहीं हो सकी। और चार माह से काम भी बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों के दिमांग में एक ही सवाल है कि आखिर ये सडक कब बन कर तैयार होगी।
0 comments:
Post a Comment