कटेहरी, अंबेडकरनगर, (राजीव अग्रहरि)ः अहिरौली थाना क्षेत्र के जैतपुर निधियावा गांव निवासी प्रधान व प्रधान पति पर कुछ दबंगो ने हमला बोल कर उसे लाठी डंडो से पीट पीट कर घायल कर दिया। प्रधान पति सालिकराम कन्नौजिया पुत्र बाबूलाल ने अहिरौली थानें में दिये तहरीर में बताया है कि सालिकराम अपनी पत्नी विमलेश के साथ प्राइमरी पाठशाला किया कार्य से गये हुए थे। वे जब शाम को घर वापस आ रहे थे तो पहले से मौजूद विपक्षी गण सती प्रसाद पुत्र झपसी राम मिलन पुत्र नंगू, रामदेव व सूरज प राम बहोर ने उनकों गोली देने लगे और लाठी डंडो से मारने पीटने से जिससे प्रधान व प्रधान पति को गंभीर चोटे आयी है।
0 comments:
Post a Comment