भीटी, अंबेडकरनगर। एक तरफ जहां हर रोज फैल रही संक्रमाक बीमारियों से बचाव के लिए खान पान वाली वस्तुओ के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं स्थानीय बाजार के कई दुकानदार संक्रमित बस्तुए खुलेआम बेच रहे है। जिसका असर आम जन मानस के स्वास्थ्य पर पड रहा है। सत्य सेवा फाण्डेशन के प्रबन्धक मेजर सत्य ब्रत सिंह द्वारा इसकी शिकायतें उच्चाधिकारियों से की गयी लेकिन उसका कोई असर नहीं पडा। नतीजा यह है कि ऐसे दुकानदारों की मनमानी चरम पर है। उदाहरण के तौर पर पश्चिम बंगाल से आये कई ऐसे लोग है जो यहा मिष्ठान की दुकान चलाते है। जिनके सीरे में कई दिनों से मक्खिया मर कर पडी रहती है और जरूरत पडने पर उसे गरम कर मक्ख्यिों का छान कर बाहर कर दिया जाता है। और उसी से मिठाईया तैयार कर बेची जाती है। इसे लेकर बाजार में आक्रोश पनप रहा है।
0 comments:
Post a Comment