Latest

Thursday, 20 October 2016

प्रतिदिन 100 मैट्रिक टन पशु आहार का होगा उत्पादन, सैकड़ो को मिलेगा रोजगार




पराग पशु आहार फैक्ट्री मंें उत्पादन शुरू, उद्घाटन समारोह में उमड़ा जनसैलाब
मंत्री कमाल अख्तर के साथ राममूर्ति वर्मा ने किया फैक्ट्री का लोकार्पण
मंत्री शंखलाल मांझी, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह सहित दिग्गज नेताओं का रहा जमावड़ा
संवाददाता। अंबेडकरनगर। पूर्ववर्ती सरकारों ने युवा बेरोजगारांे को नजर अंदाज किया था जिसके कारण अपराध बढ़े थे और आम जन के लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे। सपा सरकार ने युवा बेरोजगारों, महिलाओं, किसानों सहित बिना जाति पाति के भेदभाव किये हर वर्ग के लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया। जिससे आम जन के लोग एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है।
उक्त बातें खानजहांपुर पराग पशु आहार फैक्ट्री के शुभारम्भ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आये प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर ने कही। समारोह में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि बीते वर्ष पांच सितम्बर को जब फैक्ट्री का शिलान्यास हुआ तो उसके चंद दिनों बाद पूर्व वर्ती सरकार के परिवहन मंत्री ने अपने भाषण में यह कहना शुरू किया कि फैक्ट्री का शिलान्यास फर्जी तरीके से किया गया है। उनके ऐसा कहने के पीछे कारण यह था कि उन्होंने अपने सरकार में कई फर्जी शिलान्यास किया था। दुग्ध विकास मंत्री ने आगे कहा कि विपक्षियों के द्वारा उड़ाई जा रही अफवाहों का हमारे विभाग के अधिकारियों व फैक्ट्री की कार्यदायी संस्था ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एक वर्ष के अंदर अंदर फैक्ट्री का निर्माण पूरा कर चालू कर दी गई। मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे लोग जिनके नाम अकूत सम्पत्ति के मामले में अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है ऐसे लोग भी जनता के बीच अपनी साफ सुंदर छवि बता रहे हैं। दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि सपा के द्वारा किये जा रहे विकास को विपक्षी हजम नहीं कर पा रहे है और वें हमारे खिलाफ षड़यंत्र कर रहे है लेकिन विपक्षियों के षड़यंत का हमारे कार्यकर्ता मुंहतोड़ जवाब देंगे। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिन्टू ने कहा कि आज विकास सपा की पहचान बन चुका है। समाजवादी पार्टी बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। समारोह को टाण्डा विधायक अजीमुलहक पहलवान, समाज कल्याण मंत्री शंखलाल मांझी, विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव, वरिष्ठ सपा नेता मलखान सिंह,  रवीन्द्र कुमार सिंह, सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने सम्बोधित किया। समारोह में मुख्य रूप से डा0 सूर्यकांत त्रिपाठी, महंथ चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, डा0 अभिषेक सिंह, अनीसुर्रहमान, विधानचन्द्र चैधरी, पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा, रणविजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, कमर हसन, कैलाश नाथ निषाद, रविशंकर, मोतीलाल वर्मा, कमला प्रसाद वर्मा, माधव प्रसाद त्रिपाठी, हरिशंकर यादव, मालती वर्मा, सप्पू यादव सहित सैकड़ो लोग मंचासीन रहे तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
अधिकारियों पर जमकर बरसे कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा 
संवाददाता। अंबेडकरनगर। जिले के खानजंहापुर में पशु आहार फैक्ट्री के लोकार्पण अवसर पर जिले के दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री राम मूर्ति वर्मा तथा खाद्य रसद मंत्री कमाल अख्तर ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।इस मौके पर आयोजित जनसभा में सूबे के दुग्ध विकास मंत्री ने जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।कहाकि जिले के कुछ अधिकारी अपने आप को सरकार से ऊपर मानते हैं।कुछ लोगों ने कार्यक्रम की रिपोर्ट ऊपर भेज दिया कि यंहा हेलीकॉप्टर नही उतर सकता।जबकि कार्यक्रम स्थल के बगल हेलीपैड बनाया गया था।जिले में सड़कों के निर्माण को लेकर मंत्री ने कहाकि जिले की सड़कें टूटी हुई है।कई सड़कों को अब तक बन जाना चाहिए था, लेकिन पीडब्लूडी विभाग उसको सही नही करा रहा है।जिसकी वजह से इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहाकि लोक निर्माण विभाग तमाम फर्जी पेमेंट होते है और इस विभाग के कुछ अधिकारी हमारी सरकार के विरोधी हैं।मंत्री ने कहाकि बुधवार को हमारे कार्यकर्ता कार्यक्रम की होर्डिंग लगा रहे थे।जिसको चेकिंग के नाम पर पुलिस दो कार्यकर्ताओं को थाने पकड़ ले गई। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव तक शांत रहने की अपील किया और कहा कि नियम विरूद्ध तरीके से व मनमानी करने वाले अधिकारियों से बाद में निपटा जायेगा। 
पीडब्लूडी अधिकारियों पर नाराज दिखे मंत्री
संवाददाता। अंबेडकरनगर। अकबरपुर दोस्तपुर मार्ग से खानजहांपुर कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह सड़कें टूटी होने के कारण दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी में अधिकारी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिनों दुग्ध विकास मंत्री ने सैकड़ो सड़कें शासन से स्वीकृत कराई लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया। मंत्री ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को नसीहत दिया कि वे सड़कों को तत्काल दुरूस्त करायें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top