दी सफाई कहा मै समाजवादी हू समाजवादी रहूंगा, मेरे नम्बर से किसी ने गलती से पोस्ट कर दिया
संवाददाता, अंबेडकरनगर। जिले के कटेहरी के विधायक व सूबे के समाज कल्याण मंत्री शंखलाल माझी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गये है। इस बार उनके द्वारा ही चलाये जा रहे एक ह्वाटस्अप ग्रुप पर उनके ही नम्बर से आई एक पोस्ट ने हडकम्प मचा दिया। क्योंकि यह पोस्ट किसी आम आदमी के लिए नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिव पाल यादव के बारे में भस्मासुर जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया था और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अभिमन्यु बताया गया था। यह पोस्ट कुछ इस तरह थी-अखिलेश यादव ये नाम आते जेहन मे एक ऐसा व्यक्तित्व सामने आजाता है जिसने सबसे कम उम्र मे देश के सबसे बङे सूबे के मुखिया के तौर पर विकास और ईमानदारी की मिसाल पेश कर उत्तर प्रदेश को एक नया मुकाम दिया है। अखिलेश नाम का व्रान्ङ आज यूपी समेत पूरे देश मे चल रहा है। जो सादगी मानवता और व्यवहार की प्रति मूर्ति है । ये शक्स यादव वंश का ही नही अपितु पूरे देश के युवाओं के लिये प्रेणना स्रोत है। आज का ईमानदार युवा अखिलेश को अपना आदर्श मानता है। परन्तु कुछ यादव विरोधी और विकास व युवा विरोधी लोग नही चाहते है अखिलेश देश मे हमारा प्रतिनिधित्व करें। उनको कमजोर करने के बहुत हथकन्डे अपनाए पर वो सफल नहीं हुऐ । तो उन्होंने अमर सिंह और कुछ दलालों को अखिलेश को कमजोर करने के लिये परिवार के माध्यम से फूट डालने की ऐसी योजना वनाई है जिससे अखिलेश को कमजोर कर यादवो के बड़ते प्रभाव को खत्म किया जा सके । मित्रों ये हमला अखिलेश पर नहीं है ये तो पूरे यादवो के राजनीतिक जीवन पर है । सब जानते है कि आज देश के यादवो मे अगर कोई नेता है जो नेतृत्व की छमता रखता है तो वो अखिलेश ही है । मतलव साफ है कि अखिलेश की राजनेतिक हत्या देश से यादवो की राजनीति खत्म । हमारे दुश्मनो ने इस साजिश मे परिवार को ही मोहरा बना लिया है जिसके मुहरे शिवपाल और नेताजी है । बड़ा अफसोस होता है जिनको यादव अपना मसीह समझते थे आज वो ही हमारे समाज के भस्मासुर हो रहे है ।ये ही लोग हमारे राजनीतिक भविष्य की हत्या मे शामिल हो गये है । आज इतिहास फिर हमारी परीक्षा ले रहा है आज एक अकेला अभिमन्यु हमारे लिये अपने परिवार और बाहरी दुश्मनो से लड़ने को तैयार खड़ा है । क्या हम लोग फिर एक योद्धा को बलिदान होते देखते रहेगे । क्या हम वो अपने पूर्वजों की गल्ती को दोहरायेगे । अब बक्त नहीं है सोचने का उठो और अखिलेश के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलो । अगर आज फिर परिवार की आपसी लड़ाई समझ कर चुप रहे तो ये कौरव फिर एक अभिमन्यु का वध कर देंगे और हमारी राजनीतिक हत्या करेंगे । अखिलेश हमारा अभिमान है अखिलेश ही हमारी पहिचान है । हम सब लोग अपने अपने क्षेत्रो से अखिलेश का समर्थन करे ।लोगों को बताए समझाये अपनी शक्ति का अहसास कराये । अगर हम बट गये और अखिलेश कमजोर हुये तो हम मिट जायेगे । अपने भविष्य को कमजोर न होने देना अखिलेश के साथ करोड़ों हाथ है ये सब को बता देना । अपने समाज के इन विभीषणो का बहिष्कार करो । आप सभी से प्रार्थना है कि इस पोस्ट को सभी लोगों तक फैलाये ऐसा पोस्ट सूबे के कैबिनेट मंत्री शंखलाल मांझी के एक निजी गु्रप पर उनके ही नम्बर से आया है। हालांकि इस मामले में मंत्री साफ तौर पर सफाई देते नजर आये और कहा कि मै समाजवादी हू और समाजवादी रहूगा। मेरे नम्बर से किसी ने पोस्ट कर दिया है। जिसका मुझसे कोई लेना देना नहीं है। पर सवाल यह है कि क्या उनकी यह सफाई समाज और पार्टी के लोग स्वीकार करेंगे।
0 comments:
Post a Comment