भाजपा का बूथ स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की नीतियो, केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के चिंतन से प्रभावित होकर संतलाल निशाद ने आज भारतीय जनता पार्टी के बूथ सम्मेलन में भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत, लोकप्रिय सांसद डा0 हरिओम पांडेय, जिला प्रभारी दिवाकर सेठ की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा एवं महामंत्री मनोज मिश्र ने निशाद समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
भाजपा का दामन थामने वाले संतलाल निशाद ने कहा कि हम पूरी निश्ठा एवं समर्पण के साथ पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसका निर्वहन करेंगे और पार्टी को आगे बढायेंगे। निशाद समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के पार्टी में षामिल होने पर जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने भाजपा का ध्वज थमाते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होने कहा कि आप सबका समर्पण, निश्ठा और उत्साह पार्टी को निष्चय ही मजबूती प्रदान करेगा और आगामी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर जनपद की पांचो सीटो पर भाजपा का पहचान लहरायेंगे। भाजपा की सदस्यता लेने वालो में प्रमुख रूप से रामदयाल प्रजापति, दयाराम निशाद, कुषल देव ओझा, पुद्दन निशाद, राधेष्याम निशाद, रामअधार निशाद, झुल्ली निशाद, दिलीप यादव, नोखई, गोपाल, रामआसरे, सूरज निशाद, महेन्द्र निशाद, मन्नू लाल, षंकर यादव, विजय भान चैरसिया, जगदीष निशाद, दयाराम निशाद, सागर निशाद, राजदेव निशाद, सिंकदर निशाद, तुफानी निशाद इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर ने दी।
0 comments:
Post a Comment