रामनगर में आयोजित हुई दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता
आलापुर, अम्बेडकरनगर। खेल से ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास होते हैं क्रीड़ा मानव मस्तिष्क दोनों के लिए लाभदायक है उक्त बातें गुरुवार को रामनगर के जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रामनगर विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों की आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दीप जलाकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के पूर्व प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता ने कही समारोह की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर रामचंद्र मौर्य ने खेल की महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की प्रतियोगिता में हार जीत के कोई मायने महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उसमें प्रतिभाग करना महत्व पूर्ण है।
समारोह का संचालन रिटायर्ड शिक्षक जमालुद्दीन सफर ने किया प्रतियोगिता में दौड़ कूद कबड्डी खो-खो पी टी योगा गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई 100 मीटर की बालक वर्ग दौड़ में हिसामुद्दीन पिपरा के जुनेद प्रथम सन्दहा मजगँवा के हर्षित द्वितीय व यही के सहाबुद्दीन तृतीय स्थान पर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय की ही बालिका वर्ग में गदनपुर की करिश्मा प्रथम हिसामुद्दीन पुर पिपरा की नीतू द्वितीय आलापुर की रूपा तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सन्दहा के शहाबुद्दीन प्रथम यही के जैद अहमद द्वितीय तथा माडर मऊ के सिकंदर तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में शिवतारा की नेहा यादव प्रथम पिपरा की प्रीति यादव द्वितीय तिघरा दाऊद पुर की बबिता तृतीय स्थान पर रही जबकि बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सन्दहा मजगवा के शहाबुद्दीन प्रथम यही के हर्षित द्वितीय अमड़ी के सदरे आलम तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में हिसामुद्दीन पुर पिपरा की नीतू प्रथम माडरमऊ की सोनम द्वितीय तथा सीमा तृतीय स्थान पर रही। योगा में बालक वर्ग मे बैराँव विद्यालय प्रथम व रामनगर द्वितीय तथा बालिका वर्ग में रामनगर प्रथम स्थान पर रहा समूह गान में रामनगर प्रथम सन्दहा मजगंवा द्वितीय व सहिजना हमजापुर तीसरे स्थान पर रहा समारोह में जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद हसन गंगाराम यादव रामकेश मौर्य शिप्रा सिंह डॉक्टर लीलावती यादव सीता वती यादव रंजना उपाध्याय मनोज यादव त्रिभुवन पराना देवी नीलम यादव ओम प्रकाश समेत सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment