चोरो ने फिर दिखाया पुलिस को आईना
संवाददाता। अम्बेडकरनगर
पुलिस की सुस्ती का फायदा चोरो ने जिला मुख्यालय पर एक बार फिर उठाया। मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखा डेढ़ दर्जन कीमती मोबाइल सेट, मेमोरी कार्ड व लगभग 20 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना दुकान मालिक को शनिवार को सुबह हो सकी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण कर वापस चले गये। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी गयी है।
शहजादपुर निवासी अतुल कुमार का पहितीपुर रोड पर प्रभात कम्यूनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। प्रतिदिन की तरह अतुल दुकान बंद कर घर चला गया। रात्रि में चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुस गये और पूरी दुकान को आराम से खंगाल डाला। दुकान के अंदर रखे गये मोबाइल सेट, मेमोरी कार्ड व कैश काउंटर में रखा हजारो की नगदी चोरो ने पारकर दिया। सुबह आस पास के लोगो ने शटर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना अतुल को दी। सूचना पर पहुंचे अतुल ने अंदर जाकर देखा तो नगदी विभिन्न कंपनियो के कीमती सेट व अन्य सामान गायब थे। अतुल ने बताया कि 15 मोबाइल सेट लगभग आठ हजार रूपये की मेमोरी कार्ड व कुछ अन्य सामान जिनकी कीमत एक लाख से अधिक थी व 20 हजार नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जिला मुख्यालय के विभिन्न दुकानो व घरो में चोरिया हुई थी जिनका खुलासा पुलिस आज तक नहीं किया जा सका है। पुलिस की सुस्ती से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
संवाददाता। अम्बेडकरनगर
शहजादपुर निवासी अतुल कुमार का पहितीपुर रोड पर प्रभात कम्यूनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। प्रतिदिन की तरह अतुल दुकान बंद कर घर चला गया। रात्रि में चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुस गये और पूरी दुकान को आराम से खंगाल डाला। दुकान के अंदर रखे गये मोबाइल सेट, मेमोरी कार्ड व कैश काउंटर में रखा हजारो की नगदी चोरो ने पारकर दिया। सुबह आस पास के लोगो ने शटर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना अतुल को दी। सूचना पर पहुंचे अतुल ने अंदर जाकर देखा तो नगदी विभिन्न कंपनियो के कीमती सेट व अन्य सामान गायब थे। अतुल ने बताया कि 15 मोबाइल सेट लगभग आठ हजार रूपये की मेमोरी कार्ड व कुछ अन्य सामान जिनकी कीमत एक लाख से अधिक थी व 20 हजार नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जिला मुख्यालय के विभिन्न दुकानो व घरो में चोरिया हुई थी जिनका खुलासा पुलिस आज तक नहीं किया जा सका है। पुलिस की सुस्ती से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
0 comments:
Post a Comment