शासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप
संवाददाता। अम्बेडकरनगर
अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष अपनी मांगो को लेकर पीआरडी जवानो नंे धरना दिया। धरने के माध्यम से पीआरडी जवानो ने कहा कि नियमित किये जाने के संबंध में शासन तथा प्रशासन द्वारा उनके प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शासन द्वारा निर्गत शासनादेशो का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते उनका पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। पीआरडी जवानो को पुलिस व पीएसी की भांति समान वेतन दिया जाये। जब तक जवानो को नियमित नहीं किया जाता तब तक उनको अपने जीविकोपार्जन के लिए कम से कम 15 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाये। 50 वर्ष से ऊपर प्रशिक्षित पीआरडी जवानो का निष्कासन 60 वर्ष किया जाये। शासनादेश को 30 दिन के भीतर जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन उसे आज तक नहीं भेजा गया जिसके विरोध में पीआरडी जवान धरने पर बैठे है। चेतावनी दी गयी कि यदि उनकी मांगो को 20 अक्टूबर तक पूरा न किया गया तो पीआरडी जवान 24 अक्टूबर को विवश होकर विधानसभा का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।
संवाददाता। अम्बेडकरनगर
0 comments:
Post a Comment