संवाददाता। अम्बेडकरनगर
भारतीय किसान यूनियन द्वारा कलेक्टेªट परिसर में अपनी मांगो के निस्तारण के लिए धरना दिया गया। किसान यूनियन फसलो को सरकारी रेट पर खरीद सुनिश्चित करने के लिए छोटे-बड़े सभी किसानों का धान खरीदे जाने की मांग कर रहा है। कहा गया कि ओलावृष्टि से नुकसान हुई गेंहू की फसल एवं सूखाराहत धान का मुआवजा 25 प्रतिशत किसानों को ही दिया गया है। इसलिए बचे हुए किसानों को मुआवजा शीघ्र दिलाया जाये। किसानों को मिलने वाला बीज अनुदान किसान के खाते में भेजा जाये। मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरो को रोजगार दिलाया जाये तथा पूर्व में कराये गये कार्यों का भुगतान सहीं समय पर दिलाया जाये। मांग की गयी कि समस्त ग्रामसभाओं मंे 80 प्रतिशत लोग बीपीएल कार्ड के अंतर्गत रह रहे है जबकि ग्रामसभा में अधिकतर अपात्र लोगों के ही कार्ड बनाये गये है। समस्त ग्रामसभाओं में खुली बैठक कर छूटे हुए गरीबो के राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाये। कोटेदारो की मनमानी को देखते हुए गांव के तमाम पात्र व्यक्तियों द्वारा जून माह में शिकायत करने के उपरांत कोई भी कार्यवाही न होने से कोटेदारो का मनोबल बढ़ गया है। गांव के गरीबो को कोटेदार द्वारा धमकी, गाली गलौज देना आम बात हो गयी है। इन समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी। मालीपुर के ग्रामसभा दरगाह शाह रमजान प्राइमरी पाठशाला में सरकारी भूमि पर बदलू प्रजापति पुत्र रामलौटन द्वारा अवैध रूप से दीवार बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की गयी। धरने में नन्हे लाल, बसंत लाल, मेवालाल, शेषराम यादव, मंशाराम प्रजापति, प्रिन्स भारती, रामकिशोर, मुन्नी लाल आदि लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment