Latest

Sunday, 13 November 2016

पढाई के साथ खेलो में भी लगन के साथ भाग ले छात्र- राममूर्ति


पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा ने दी खिलाडियों को सीख
तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

संवाददाता। अंबेडकरनगर बेसिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को एकलव्य स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता के ओवर आल चैम्पियन जहांगीरगंज प्रथम, अकबरपुर द्वितीय तथा बसखारी ब्लाक की टीम तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा व विशिश्ट अतिथि पदमश्री अरूणिमा सिन्हा ने छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि वे बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेलो में भी पूरी लगन के साथ भाग ले। अरूणिमा ने इस मौके पर पर्यावरण बेहतरी संदेश देने के लिए सभी अतिथियों को पौधे भेंट किये। दुग्ध विकास मंत्री ने छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैम्प का वितरण किया।
गौरतलब है कि अरूणिमा फाउंडेशन के सहयोग से एकलव्य स्टेडियम में तीन दिनी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ था। रविवार को प्रतियोगिता का समापन प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने किया। उन्होने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलो के क्षेत्र मंे भी अपना कैरियर बनाना होगा। इसके अपार संभावनाएं मौजूद है और सरकार भी सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने को तैयार है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि शिक्षा के बेहतरी के लिए सरकार ने बेहतरकार्य किया है। उन्होने लगभग 100 छात्र-छात्राओं को सोलर लैम्प भी बांटे। पदमश्री अरूणिमा सिन्हा ने छात्र-छात्राओं के प्रयासो की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि उनकी प्रबल इच्छा है कि इस जिले के युवा खेलो के क्षेत्र में अपना नाम लगातार रोशन करें। उन्होने फाउंडेशन की तरफ से छात्र-छात्राओं में घड़ी, कंबल व सील्ड का वितरण किया। फाउंडेशन की तरफ से छात्र-छात्राओं के ठहरने व चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। बीएसएन जेएन सिंह ने सफल आयोजन के लिए अध्यापको एवं सहयोगितयो की प्रसंशा की और कहा कि खेलो के प्रति बच्चो की रूचि ऐसे ही बनाये रखनी होगी। इस मौके पर फाउंडेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश, राहुल सिन्हा, हिमांशु पांडेय, रिन्कू श्रीवास्तव, मुन्ना गौड़, शैलेन्द्र, गुड़िया, श्वाती सिंह, मनीशा, महिमा, प्रभात श्रीवास्तव, हसन अल्वी, रामकेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top