Latest

Wednesday, 16 November 2016

बारी के इंतजार में खाता धारको को छूट रहे पसीने

नोट बंदी के बाद उपजी समस्या लगातार बरकरार
एटीएम मशीनों में भी धन की कमी


संवाददाता। अंबेडकरनगर पांच सौ व एक हजार रूपये के नोट बंद होने के बाद से सभी बैंक शाखाओं पर ग्राहको की भीड़ कम नहीं हो रही है। बुधवार को सभी बैंक शाखाओं पर लम्बी कतार में लोग खड़े देखे गये। बैंक खुलने के पूर्व से ही लोगो की लम्बी कतार लग गयी। वहीं नगर के तमाम एटीएम मशीनों के बाहर पैसा निकालने के लिए लोगों की भारी भीड़ लम्बी कतार में देखी गयी।
नगर मंे अधिकांश एटीएम मशीनों में पैसा न होने से लोगो को काफी मुश्किले उठानी पड़ रही है। दिनभर पैसा बदलने या फिर एटीएम मशीनों से पैसा निकालने के लिए अपना कीमती समय निकालकर लोग कतार में खड़े होकर पैसे के लिए बेचैन हो रहे है। घरेलू खर्चों, बच्चों की फीस, दवा आदि दैनिक जरूरतो की पूर्ति के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच सौ व हजार रूपये के नोट बंद होने से बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। जिले के भारीतय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, कृषि शाखा, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ओरियंटल बैंक, इलाहाबाद बैंक, कार्पोरेशन बैंक, बडौदा ग्रामीण बैंक आदि सभी बैंको के बाहर दिनभर लोग कतार में खड़े होकर पैसा बदलने व जमा निकासी के लिए काफी दिक्कते उठानी पड़ी। कई एटीएम मशीनों में पैसा उपलब्ध न होने से भी लोग घंटो परेशान हो रहे है। गौरतलब है कि सरकार की घोषणा के बाद महज कुछ एटीएम मशीन से पैसा निकलने के कारण लोगों की भारी भीड़ हो रही है। इक्का-दुक्का एटीएम मशीन चलने के कारण लोगों की भारी भीड़ होने से दोपहर बाद ही एटीएम मशीनों ने जवाब दे दिया। पैसे लेने के आस में कतार में खडे़ हुए कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अपना पैसा निकालने के लिए भी लोगों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर बाजारों में लोगों की संख्या नाम मात्र ही रही। सब्जी मंडी, फल मंडी, जलपान की दुकानों आदि जरूरतमंद की दुकानों पर भी कुछ ही लोग दिखाई पड़ रहे है।

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top