पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने की तैयारी बैठक
विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता को देंगे 50 हजार
संवाददाता। अंबेडकरनगर आगामी 13 नवम्बर से शुरू होकर 21 नवम्बर तक बीएन इंटर कालेज के मैदान पर चलने वाले एचडब्ल्यू जाॅन मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट की तैयारियां तेजी से जारी है। इस बावत जिला फुटबाल एसोसिएशन अम्बेडकरनगर के संरक्षक पूर्व विधायक पवन पाण्डेय की देख रेख में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आयोजन को लेकर आवश्यक रणनीति बनायी गयी। इस तैयारी बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरशद खान, संयोजक घनश्याम गुप्ता, सचिव गिरजा शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष शिव कुमार वर्मा आदि लोगों ने तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। बताया गया कि उक्त टूर्नामेंट का शुभारम्भ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह करेंगे। समारोह की अध्यक्षता एसीआर्डी कुश्ती चैम्पियन आद्या शुक्ला करेंगे। जबकि 21 नवम्बर को उक्त टूर्नामेंट का समापन होगा। जिसके मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहमंत्री आरिफ नसीम खान और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन मौजूद रहेंगे। लिये गये निर्णय के अनुसार विजेता टीम को एक लाख रूपये और उपविजेता को 50 हजार रूपये का नगद इनाम दिया जायेगा। उक्त आयोजन में कोलाकाता, मुम्बई, देहरादून, गढवाल, खंडवा मध्यप्रदेश, विहार, बनारस, बरेली, बलिया, बहराइची, शाहजहापुर, अलीगढ सहित विभिन्न स्थानों की प्रमुख टीम भाग लेगी।
0 comments:
Post a Comment