समीक्षा बैठक में डीएम ने कसे अधिकारियों के पेंच
संवाददाता। अंबेडकरनगर जिला पंचायत सभागार में विकास योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मंे मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय, प्रभारी सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, डीएफओ एके शुक्ला समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी ने लोहिया आवास पर अनियमितता बरते जाने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिये। उन्होने राजकीय विद्यालय के नये निर्माण के काम पूरा न किये जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारियों के पेंच भी कसे। जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं पर जोर देते हुए उसे अतिशीघ्र पूरा करने का दिशा निर्देश दिया तथा किसी भी विभाग की कोई लापरवाही यदि सामने आती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ उसके पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। तमाम अपात्र का चयन किया गया है जिसकी शिकायत लगातार मिल रही है। उन्होने कहा कि अधिकारी या कर्मचारी सत्यापन के बाद ही कोई करें। इस दौरान बैठक में पांचो तहसीलों के उपजिलाधिकारी के अलावां समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment