संवाददाता। अंबेडकरनगर क्षेत्र पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रामतीरथ वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टेªट के निकट धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने तथा संचालन जेसी निगम ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मानदेय के रूप में 25 सौ रूपये मासिक नरेगा, मनरेगा राजवित्त प्रधानमंत्री आवास रोजगार सेवक को क्षेत्र पंचायत सदस्य के तहत रखा जाना और क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अधिकृत किये जाने की मांग की है। इस दौरान महेश शर्मा, सौरभ वर्मा, राजेन्द्र भारती, फूलकुमारी, कपिलदेव वर्मा, सुरेन्द्र यादव, अवधेश वर्मा, मुनिराम राजभर, राहुल, अजय पटेल, दौलता देवी, अनिल कुमार, विपिन, छोटेलाल, बृजराम चैहान, रंजना देवी, वंशीलाल यादव, रामदयाल गौतम, श्रीकांत दूवे, अखिलेश वर्मा, शिवकुमार मौर्या, उदयभान वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, संजय सिंह, गौरी शंकर, अंकित तिवारी, बालाराम यादव, राजितराम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment