Latest

Saturday, 12 November 2016

नमक को लेकर उडी अफवाह मची रही हाय तौबा

देर रात तक खुली रही दुकाने


संवाददाता। अंबेडकरनगर पांच सौ और एक हजार रूपये की नोट बंद होने के बाद से जहां बीते चार दिनों से आम नागरिक के होश उडे हुए है और उसकी परेशानियां बढ गयी हैं वहीं कालाबाजारी के कारोबार से जुडे लोगों ने अफवाह फैला कर नमक के लिए भी हायतौबा मचा दी। नमक बंद होने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह का असर जिले में भी देखा गया। शाम होते-होते यह खबर आम जनता के बीच ज्यो-ज्यो पहुंचती गयी, लोग नमक को इकट्ठा करने की होड़ में जुट गये। देर शाम जिलाधिकारी को भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर यह स्पश्ट करना पड़ा कि जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। उन्होने लोगों से अफवाहो पर ध्यान न देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश देकर नमक के जमाखोरो के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। यहीं नहीं, जिला पूर्ति अधिकारी ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर स्पश्ट किया कि नमक की कोई कमी नहीं है और न ही उसके दाम कोई बढ़ोत्तरी की गयी है। नमक की तलाश में लोग देर रात तक दुकानों के आस पास टहलते देखे गये। लोगों की बौखलाहट का दुकानदारो ने भी भरपूर फायदा उठाया। लोगों को सच्चाई बताने के बजाय नमक व्यवसायियो ने उनका खूब दोहन किया। जिला मुख्यालय पर नमक दो सौ से तीन सौ रूपये प्रति किलो तक बेंचे जाने की बात सामने आयी है। गौरतलब है कि नोटो की किल्लत से जूझ रही आम जनता को जब नमक बंद होने की सूचना मिली तो हर कोई नमक खरीदने के लिए दौड़ पड़ा। ग्रामीणांचलो में भी यह खबर तेजी के साथ फैली। जिला मुख्यालय पर कुछ दुकाने काफी देर तक खुली रही जिनसे लोग नमक खरीदकर ले जाते देखे गये।

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top