Latest

Tuesday, 1 November 2016

खम्भे से टकराई जायरीनों की बस, दर्जन भर जख्मी

घटना स्थल पर मची रही अफरा तफरी 

संवाददाता। अंबेडकरनगर देर शाम गोंडा से किछौछा जा रहे जायरीनों की बस मसडा बाजार के पास खम्भे से टकरा गयी।इस बस दुर्घटना में १४ जायरीन घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मोहिबुल्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलो का हाल चाल लिया और उन्हें उचित चिकित्सा माँ भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार किछौछा में चल रहे उर्स में शामिल होने के लिए गोंडा,मानिकपुर ,मोतीगंज से जायरीनों को लेकर बस  सोमवार की शाम को निकली।बस जब किछौछा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थी,मसडा बाजार के निकट सड़क के किनारे स्थित बिजली के खम्भे से टकरा गयी। बस के खंभे से टकराते ही जायरीनों में चीख पुकार मच गयी। बस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ ही बसखारी पुलिस ने पहुंचकर घायलो को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायलो में जुबेला पत्नी यासीन निवासी गोंडा,मो असलम निवासी धानेपुर गोंडा,सबरुल निशा पत्नी मो आजम,नेहरुल निशा पत्नी असगर अली,जहबुल निशा पत्नी मो नसीर,आसमा बानो पत्नी मो शब्बी सभी निवासी धानेपुर,साबिरा पत्नी मो इस्माइल निवासी मोतीगंज,रजिया बानो पत्नी मो सलीम मानिकपुर,जरीना पत्नी मो अब्बास,रुकसाना पत्नी इसरार धानेपुर,मो रियाज,मो इस्माइल,हैदुकुल निशा,राबिया खातून,निखेत निवासी मोतीगंज गोंडा शामिल रहे।घायलो में सभी की हालत खतरे के बाहर बतायी गयी।

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top