भवन के सभाकक्ष में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम, उद्यम अधिकारी दारा सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह अधिशाषी अभियंता अकबरपुर मुकेश बाबू, टाण्डा विनय कुमार, सुशील कुमार त्रिपाठी, बीके पाण्डेय, गोविन्द अग्रवाल, उमेश सेठ, शिव कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दीपावली के त्योहार पर विद्युत की व्यवस्था सम्बन्धी सुझाव तथा राजेसुल्तानपुर में व्यापारियों के साथ हुई लूट तथा जिला मुख्यालय लगातार हो रही चोरियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई दवा का छिडकाव एवं फागिंग नगर पालिका द्वारा किया जाये। जिससे संक्रामक रोग और डेगू से सम्बन्घित अन्य महामारी जैसी बीमारियों पर काबू पाया जा सकें। व्यापारियों ने जिला विकास अधिकारी से जिला मुख्यालय के जुडवा शहजादपुर में नई सडक तथा दोस्तपुर चैराहे मालीपुर नवीन मण्डी समिति तक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था हटा कर नगर के बाहर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करायी जाये। व्यापारियों को अपने व्यापार में ट्रांसपोर्ट वाहनों के चलते जो समस्याएं उत्पन्न हो रही वो दूर हो सके। जिला विकास अधिकारी नेे बैठक में मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों व व्यापारियों को दीपावली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की नसीहत दी।
0 comments:
Post a Comment