प्रभारी सीडीओ ने की बैठक
अंबेडकरनगर। शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत थाली व गिलास देने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में कलेक्टेªट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी ने टास्क फोर्स की बैठक की। जिसमें छात्र छात्राओं को सामान के साथ गर्म भोजन तथा गर्म दूध दिये जाने की सुविधा की सुव्यवस्थित करने के दृष्टिगत प्रत्येक छात्र छात्राओं की एक अच्छी गुधवत्ता की स्टेनलेस थाली व गिलास दिया जाना है। उन्होने कहा कि उसी के दृष्टिगत कल 28 अक्टूबर को ऐसे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालया एक ही प्रागण में संचालित हो उसी विद्यालय में उसका शुभारम्भ किये जाने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह ने अवगत कराया कि नगर क्षेत्र स्थित टाण्डा मे ंप्राइमरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरावल में कल 28 को वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश के साथ जन प्रतिनिधियों की भी सहभागिता पर जोर दिया। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक प्रदीप पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment