Latest

Thursday, 3 November 2016

जर्जर हुआ बिडहर घाट पुल को जोड़ने वाला लिंक मार्ग

आये दिन धँस जाते है भारी वाहन
शिकायतों पर नही होती कार्यवाही

संवाददाता। आलापुर, अम्बेडकरनगर आलापुर तहसील क्षेत्र के सरयू/घाघरा नदी पर स्थित बिड़हरघाट पुल को जोड़ने वाला लिंक मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते कभी कभार भारी वाहन लिंक मार्ग पर फंस जाते हैं ।लिंक मार्ग इस कदर क्षतिग्रस्त हुआ है कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं जिसमें हल्की बूदाबांदी में तालाब जैसी स्थिति हो जाती है और लोगों को आवागमन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व सरयू नदी पर स्थित बिड़हरघाट पुल का उद्घाटन किया गया था। पुल निर्माण के बाद से लिंक मार्ग दो बार क्षतिग्रस्त हो चुका है ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार दो-दो बार निर्माण के बावजूद लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त क्यों हो रहा है? इस बाबत उप जिलाधिकारी आलापुर विनय गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है यदि शिकायत मिलती है तो उच्चाधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा जाएगा। आलापुर तहसील क्षेत्र के सरयू नदी पर स्थित बिरहर घाट पुल को जोड़ने वाला लिंक मार्ग कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी शिकायत भी दर्जनों बार की गई लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय रामप्रकाश गौतम वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ यादव श्यामनाथ शुक्ला बजरंगी सूर्यभान समेत कई अन्य नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते लिंक मार्ग बार बार उखड़ जा रहा है क्योंकि लिंक मार्ग को बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और जमकर कमीशन खोरी की गई। जिसके चलते लिंक मार्ग की दशा दयनीय हो गई है भाजपा नेताओं ने अबिलंब लिंक मार्ग की मरम्मत कराई जाने की मांग किया है।

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 ABN NEWS | Designed With By Templateclue
Scroll To Top